धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बोराई पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ओडिशा बार्डर चेक पॉइंट में अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 53 किलो गांजा कीमत 11 लाख 10 हजार रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला बोराई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ओडिशा बार्डर चेक पॉइंट में अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को धर दबोचा, जिनके पास से 10 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कार, मोबाइल, नगदी समेत जब्त सामानों की कीमत 11 लाख 10 हजार रुपए है। पूछताछ में बताया गया कि पकड़े गए दोनों आरोपी तोषन विश्कर्मा और विजय विश्कर्मा एमपी के रहने वाले हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट तहत कार्रवाई की जा रही है।
Comments