भंण्डोरा के जयंती में दिखे मनखे -मनखे एक समान की झलक

भंण्डोरा के जयंती में दिखे मनखे -मनखे एक समान की झलक

कसडोल :ग्राम भंण्डोरा में तीन दिवसीय गुरूघासीदास जयंती5,6 एवं 7 जनवरी को आयोजित हुआ जिसमें युवा आयोजकों के बेहतर तालमेल से तीन दिनों तक सतनाम मय वातावरण में पंथी नर्तकों एवं मंगल भजन गायकों की बेहतरीन टोली एवं प्रतियोगी शामिल रहे। इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को एवं चुनाव में टिकिटार्थी रहे विभिन्न दलों के लोगों को भी बुलाकर सम्मान दिया गया इस तरह के संयोजन बाबा गुरुघांसीदास जी के एक प्रमुख सिद्धांत मनखे मनखे एक समान को चरितार्थ करते हुये आभाष हुआ है। कुल 21 पंथी पार्टी शामिल रहे ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंथी पार्टी सलोनी कला,द्वतीय स्थान पंथी पार्टी मुंगेली,तृतीय स्थान पंथी पार्टी घाना एवं चौथा स्थान ग्राम नवापारा बिलाईढ एवं पंचम स्थान ग्राम झरप को मिला। सांत्वना राशि शेष सभी दलों को दिया गया।जयंती में कविता प्राण लहरे विधायक कसडोल,दिनेशलाल जांगडे विधायक प्रत्याशी भाजपा एवं श्याम टंडन प्रत्याशी बसपा सहित कई सामाजिक वरिष्ठ जन शामिल रहे।उक्त जानकारी शुभारंभ दिवस पर पहुंचे राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे सेवा निवृत कृषि अधिकारी ने दी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments