नौकरानी बनकर घर में डाला डांका, 3 लुटेरी लड़कियों ने की 8 लाख की लूट, मालकिन को बंधक बनाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम…

नौकरानी बनकर घर में डाला डांका, 3 लुटेरी लड़कियों ने की 8 लाख की लूट, मालकिन को बंधक बनाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन लुटेरी लड़कियों ने एक घर में डांका डालकर वहां से लाखों का सामान और कैश लेकर फरार हो गई। एक लड़की नौकरानी बनकर घर पहुंची। बाकी दो सहेलियों ने मालकिन को बंधक बनाने में मदद की। और वहां से पैसे और जेवरात लूट कर भाग निकली।

3 दिन पहले नौकरानी बनकर पहुंची

जानकारी के अनुसार, सूर्या विहार कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार के घर ये घटना हुई। यहां दो दिन पहले ही एक लड़की घर काम मांगने आई थी। पत्नी शालिनी ने उसे रख लिया था। जिसके बाद घर में घुसते ही लड़की ने घटना की साजिश रच ली। उसने अपने साथ दो सहेलियों को मिलाया। और तीनों ने प्लानिंग के साथ घर को लूटा।

अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी

तीनों लड़कियों ने मालकिन को रस्सी से बांधा। इसके बाद महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद तीनों घर से कैश और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लूटकर भाग निकलीं। इनकी भागने की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। जिसमें तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से लड़कियां नकाब पहनकर बड़े से प्लानिंग के साथ अंदर आई थी।

भागने से पहले पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के मुताबिक नेहा शर्मा, राखी चौहान और ममता महंत ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। रायगढ़ की चक्रधर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तीनों लड़कियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए कैश और 5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत 8 लाख का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि इनका लूट के बाद लॉज में रुककर अगली ट्रेन से ओडिशा भागने की फ़िराक में थी, इससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments