दिल्ली-NCR में आज दोपहर करीब 3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। हालांकि किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन झटके काफी देर तक महसूस किए गए। लगभग पूरे उत्तर भारत में धरती भूकंप से काफी देर तक डोलती रही। वहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।
झटके इतने जोरदार थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में हिंदुकुश क्षेत्र और पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बताया जा रहा है। दिल्ली-NCR के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र में झटके लगे। भूकंप के झटकों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी हिला है।
भूकंप के लिहाज से दिल्ली बेहद संवेदनशील
बता दें कि दिल्ली-NCR भूकंप के लिहाज से काफी संवदेनशील इलाका है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-NCRमें कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। वहीं दिल्ली-NCR में भूकंप आने की चेतावनी वैज्ञानिकों ने पहले से ही जारी कर रखी। वैज्ञानिकों ने साफ कहा है कि दिल्ली-NCR में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है, जिससे नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि दिल्ली के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी सुरेंगे हैं, जो दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री एरिया में हैं। इनमें से कुछ बंद हैं तो कुछ एक्टिव हैं। दूसरी तरफ दिल्ली-NCR में ऊंची-ऊंची बिल्डिंगे हैं। ऐसे में अगर काफी ज्यादा भूकंप के झटके लगे तो दिल्ली-NCR में नुकसान हो सकता है।
Comments