परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : जिला गरियाबंद अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा में गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जनमन मितान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें जनमन मितान प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग,शिक्षा विभाग,वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग,सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
वहीं हर पंचायत से दो जनमन मितान चुने गए हैं जो प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए इन सभी को इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बतादें कि पीएम जनमन योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य,शिक्षा, आजिविका में अंतर समाप्त कर पीवीटीजी सदस्यों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह समुदायों, परिवारों एवं बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं एवं सेवाओं से संतृप्त किया जाना है जिसके लिए 9 मंत्रालयों, विभागों की मौजूदा योजनाओं के साथ पीएम जनमन योजना अंतर्गत गरियाबंद जिले के 199 बसाहटों को चिन्हांकित कर प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन-जन खाता, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास,हर घर नल, विद्युतीकरण,पक्की सड़क,वन अधिकार पट्टा, पीएम मातृत्व वंदन योजना, पीएम कौशल विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,आदि से लाभान्वित किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों एवं जनमन मितानों को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जनपद पंचायत छुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमजद जाफरी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के.एल.मतावले, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी चंदु साहू, चित्रा साहू जिला समन्वयक युनिसेफ गरियाबंद,दुखुराम कमार विकास प्राधिकरण सदस्य, के साथ पीएम जन-मन मितान एवं अधिकारी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments