परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे जहां कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं के साथ अन्य लोगों ने भी उनका भव्य स्वागत किया। इसी परिप्रेक्ष्य में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव भी रायपुर राजधानी पहुंचे जहां प्रदेश प्रभारी के साथ मुलाकात कर उन्हें तीन कमान भेंट करते हुए स्वागत, अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजधानी रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ट कांग्रेसी नेताओं के साथ कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ से पहुंचे सभी लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किये। साथ ही प्रदेश प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट का पहली बार राजधानी रायपुर आगमन होने से मुलाकात करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।



Comments