रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कल दिल्ली दौरे पर गए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन में शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया। इस पर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी।
रमन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की. रमन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। बता दें कि प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने 20 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर आएंगे। वहीं, 21 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे।
बता दें कि विधानसभा के नए सदस्यों को संसदीय परंपरा की जानकारी देने के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी विधायक हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा बजट सत्र पांच फरवरी से एक मार्च 2024 तक बुलाई गई है।
Comments