गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय दिग्गज जनहितैषी भाजपा नेता पवन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हम सभी के आराध्य, प्रेरणा ,आदर्श भगवान श्रीरामचन्द्र के जन्मभूमि आयोध्या पूरी धाम में 22जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जो भारत वासियों के लिए गौरवमयी पल है।कई वर्षों के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भगवान श्रीराम चन्द्र का प्राण प्रतिष्ठा 22जनवरी को हो रहा है जिससे हम सभी को गौरवान्वित महसूस हो रहा है।श्री साहू ने सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि 22जनवरी के दिन को विशेष यादगार बनाते हुए भगवान श्रीराम चन्द्र की स्वागत की तैयारी करने की श्रद्धा भाव का उदय हर भारत वासियों में होना चाहिए।जिससे समूचे विश्व में श्रीराम चन्द की गूंज ही गूंज हो।
श्री साहू ने लोगों से यह भी अपील किया कि उस दिन प्रत्येक भारत वासी भगवान का स्वागत के लिए घरों में दीपक जरूर प्रज्वलित करें।आगे चर्चा में कहा कि 22जनवरी का दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ साथ वास्तविक दीवाली उसी दिन ही रहेगा कि बात कहा है।
Comments