कसडोल :बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधान सभा चुनाव में भारी मतों से विजयी होने की खुशी में सतनामी समाज के प्रमुख कांग्रेसी जनों को एवं समाज के क ई अन्य सहयोगियों के प्रति आभार एवं कृतग्यता ब्यक्त किये।प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने के लिये सतनामी समाज जनों का सहृदय सम्मान करते हुये आभार माना।उन्होंने कहा कि चुनाव जितने के बाद सभी मतदाता मेरे अपने हैं सभी मतदाताओं के अथक मेहनत से ही मुझे विधायक बनने का अवसर मिला है मै जीवन भर मेरे विधान सभा के मतदाताओं का आभारी बनी रहूंगी ,मनखे मनखे एक समान गुरूघासीदास जी के वचनों का पालन करते हुये सदा जन सेवा में समर्पित रहूंगी।
राज महंत पी के घृतलहरे सेवा निवृत कृषि अधिकारी ने समाज को नशापान से दूर रहने निवेदन किये ।रामेश्वर खटकर ने गुरूघासीदास जी के आदर्शों का जीवन में पालन करने के साथ समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने आह्वान किये।बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों का पालन करते हुये समाज को शिक्षित एवं संघर्शील बने रहने के साथ साथ समाजिक एकता बनाये रखने सभी वक्ताओं ने उद्बबोधन दिये।पहली बार इस तरह के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे ,मनोज किशोर कोसरिया,शनि बंजारे,नितिश बंजारे,डा रामलाल टंडन,अधिवक्ता फिरित लाल खटकर,सोहन जासवानी,घनश्याम बारले,पुनीराम बरभव, सहित भारी संख्या में समाज के लोग महिला, पुरूष , युवा,सरपंच,पंच,जनपद सद्स्य आदि शामिल रहे ।कार्यक्रम के दौरान फिलेश जांगडे जी निज सहायक का जनम दिन के अवसर पर केक काटकर जनम दिन की बधाई भी दी गयी।
Comments