राज्य स्तरीय कब बुलबुल जांच शिविर व उत्सव में डौंडी लोहारा के 23 कब बुलबुल शामिल हुए

राज्य स्तरीय कब बुलबुल जांच शिविर व उत्सव में डौंडी लोहारा के 23 कब बुलबुल शामिल हुए

बालोद : भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान मे राज्य स्तरीय चतुर्थ चरण जांच शिविर व कब बुलबुल उत्सव 20दिसंबर से 23 दिसंबर तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी रायपुर मे आयोजित हुआ, इस आयोजन मे प्रदेश भर से प्राथमिक स्तर के बच्चे शामिल होकर विभिन्न स्काउटिंग गतिविधियों मे सहभागी हुए, तथा समापन कार्यक्रम मे राज्य सचिव कैलाश सोनी संचालक मण्डल की गरिमामयी उपस्थिति मे सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान गया। इस अवसर पर जिला सचिव के एल गजेंद्र ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी जिला आयुक्त के पी मुकुल साव के आदेश व जिला संघ के मार्गदर्शन मे शास प्राथमिक शाला डौंडी लोहारा से कब मास्टर छगन लाल बंसोर फ्लॉक लीडर चंद्रकला ठाकुर के नेतृत्व मे 11 सदस्यीय कब पैक और 12 सदस्य बुलबुल बच्चों को बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ, इस टीम का अन्य सभी गतिविधियों मे सराहनीय प्रदर्शन रहा। वहीँ कैंप मे ध्वज फहराने का भी अवसर प्राप्त हुआ। कब मास्टर छगन बंसोर ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। इन छोटे बच्चों में लड़कों को कब और लड़कियों को बुलबुल का नाम दिया गया है। कब बच्चों की गतिविधियां मोगली की कहानी पर आधारित होती हैं, जिसमें छोटे खेल होते हैं। कब बुलबुल बच्चों को तारा स्टोरी से पक्षियों के जैसे तोता, मैना, कोयल आदि के खेल, कहानियां, स्वयं करके सीखने की क्रिया पर बल दिया जाता है। इनको प्रथम चरण से चतुर्थ चरण का पाठ्यक्रम खेल खेल में करवाया जाता है। चारों चरण के पाठ्यक्रम के बाद बच्चों को राज्य स्तर पर टेस्ट देना होता है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड की चयन प्रक्रिया होती है। शिविर में कब और बुलबुल के प्रथम चरण/कोमल पंख प्रशिक्षण में मोगली व तारा की कहानी प्रार्थना झंडा गीत प्रतिज्ञा नियम बीपी सिक्स के साथ कब और बुलबुल से संबंधित विविध जानकारी दी गई, बच्चों को क्राफ्ट कला कब ब्रिटिंग गुफा व बुलबुल ट्री बनाना और विभिन्न प्रकार की गांठ बांधना बताया गया.

  शिविर के दौरान कब ग्रीटिंग, बड़ी सलामी, बुलबुल ट्री, चित्रकला, मॉडल मेकिंग, लाल फूल, कलरव, फैंसी ड्रेस, स्टोरी टेलिंग के अंतर्गत तारा स्टोरी, मोगली की स्टोरी, भालू नृत्य आदि गतिविधियां हुईं। इसी तरह प्रतिभागी छात्रों ने फनगेम के तहत बैलेंसिंग, बैकेट बॉल, बैलून फोड़, सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़, मेढ़क दौड़ एवम विभिन्न एक्टिंग सॉन्ग, जुम्बा, एरोबिक में भाग लेते हुए एन्जॉय किया। प्रतिभागी कब, बुलबुल को राज्य मुख्यालय द्वारा ट्रैक सूट उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिताओं का उत्साही आयोजन किया गया जिसमें नन्हें-नन्हें कब बुलबुल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 विकसित भारत के संकल्प और हम कर्मवीर होंगे, हम धर्मवीर होंगे की भावना को लेकर यह कैम्प 20 से 23 दिसम्बर तक आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय चुतर्थ चरण- हीरख पंख जांच शिविर तथा कब- बुलबुल उत्सव में रायपुर, कोरबा, कोरिया, मनेद्रगढ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, मुंगेली और सक्ति जिले से 117 कब 106 बुलबुल ने भागीदारी की।

इस सहभागिता से विकास खण्ड सहित जिले मे स्काउटिंग गतिविधियों मे बढावा मिलेगा, टीम की सकुशल वापसी पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त के पी मुकुल साव को टीम को प्राप्त प्रतीक को भेंट किये।

 इस शिविर की सफलता पर जिला मुख्य आयुक्त श्री गिरीश चंद्राकर जी, जिला आयुक्त स्काउट श्री मुकुल के पी साव जी (Deo), जिला सचिव श्री कन्हैया लाल गजेंद्र जी, जिला संगठन आयुक्त श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर जी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री भुवन लाल सिन्हा जी ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती सीमा साहू जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री मिलन सिन्हा जी सहित जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारी, जिले के समस्त विकास खण्ड सचिव, संयुक्त सचिव एवं समस्त स्काउटर एवं गाइडर प्रधान पाठक राजेश लारेन्द्र ने शुभकामनाएं प्रेषित की |

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments