परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : आज सुबह छुरा के समीप रसेला छुरा मुख्य मार्ग पर धान से भरे ट्रक पलट गया। बताया जा रहा कि यह गाड़ी कनसिंघी सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र से धान परिवहन हेतु लोड होकर जा रहा था और अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से धान से भरे ट्रक पलट गया। जहां घटना को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और समीप जाकर देखा गया तो चालक सही सलामत था और गाड़ी को ही नुकसान हुआ है।
वहीं लोगों की मानें तो छुरा से रसेला मुख्य मार्ग भी काफी खराब हो चुका है और कोई बड़ी गाड़ी गुजरने से दो पहिया वाहनों को साईड देने में भी दिक्कत होती है वहीं ट्रक में धान की बोरी भी सड़क के हिसाब से ओवरलोड बताई जा रही है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण भी कई बार छुरा से रसेला मुख्य मार्ग की मरम्मत की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक मांग पुरा नही हो पाया है। अभी तो सुखे दिनों सड़क का हाल कुछ ठीक ही रहता है लेकिन बारिश के दिनों इस मार्ग का और खस्ताहाल रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और इस प्रकार की घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
Comments