परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज रायपुर निवास से सुबह गरियाबंद विजय जुलूस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले। जहां रास्ते में नवापारा राजिम में रोककर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं सभी से मुलाकात करते हुए उनकी बातें सुनीं और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात वे जिला मुख्यालय गरियाबंद में होने वाले विजय जुलूस के रवाना हुए।
इस अवसर पर राजिम के वरिष्ट कांग्रेस नेताओं के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।