परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद छुरा : युवा दिवस के मौके पर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत विवेकानन्द जी के दिए विचारों व उनके किए कार्यों को युवा वर्ग समाज के सामाजिक आर्थिक धार्मिक व शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति का मुल मंत्र मानतें हैं व उनके आदर्शों पर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कलार समाज के युवा मंच गरियाबंद के तत्वावधान में स्वजातीय जनों के द्वारा जो समाज में किए गये कार्यों से एक विशेष स्थान रखते हैं उनका सम्मान करने छुरा मंडल से पुर्णिमा सिन्हा पिता हेमसिंह सिन्हा ग्राम मड़ेली उनके गृह ग्राम पहुंच कर सम्मान किया गया।बता दें कि पुर्णिमा सिन्हा चर्चित पंडवानी गायिका है जो अपने कला प्रतिभा के दम पर न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि बिहार उड़ीसा जैसे राज्यों में अपनी प्रस्तुति देकर जन मानस को मंत्र मुग्ध कर चुकी है। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा मंच,युवा प्रमुख छुरा कुलेश्वर सिन्हा , मंडल सचिव उत्तम सिन्हा, छुरा ग्राम प्रमुख हीरालाल सिन्हा, युवा ग्राम प्रमुख ग्राम टेंगनाबासा से किशन सिन्हा उपस्थित रहे ।
Comments