परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद के ऊपर भाषण , कविता , चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर तिलक लगाकर पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विद्यालय के छात्रों ने बड़े उत्साह पूर्वक कार्यक्रम मे हिस्सा लिया, जिसमे भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं के छात्र गगन शर्मा ने प्रथम एवं 9 वीं के छात्र अक्षत जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम मे कविता पाठ में कक्षा 9 वीं की छात्रा डुमेश्वरी यादव ने प्रथम एवं 8 वीं की छात्रा प्रियाशी चंद्राकार द्वितीय, चित्रकला मे 11 वीं की छात्रा आफिया बानो प्रथम एवं 7 वीं की छात्रा हंशीका सांडे द्वितीय तथा रंगोली प्रतियोगिता मे 11 वीं की छात्रा हर्षिता सिन्हा प्रथम एवं 8 वीं की छात्रा इशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मे स्वामी विवेकानंद जी के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम मे विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की अहं भूमिका रही।
Comments