लोहड़ी पर्व आज, इस शुभ मुहूर्त में जलाएं अग्नि, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

लोहड़ी पर्व आज, इस शुभ मुहूर्त में जलाएं अग्नि, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

सिखों और पंजाबियों के लिए लोहड़ी खास मायने रखती है. यह पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी आज मनाया जाएगा. लोहड़ी के बाद से ही दिन बड़े होने लगते हैं यानी माघ का महीना शुरू हो जाता है. यह त्योहार पूरे विश्व में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में इस त्योहार की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है. लोहड़ी की रात को सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं जिसके बाद अगले दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है.

लोहड़ी पर आग जलाने का शुभ मुहूर्त

लोहड़ी का यह त्योहार सूर्यदेव और अग्निदेव को समर्पित होता है. इस दिन आग जलाने का खास महत्व है. मान्यता है कि लोहड़ी पर आग जलाने से दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आज लोहड़ी के दिन आग जलाने का शुभ मुहूर्त शाम 5:34 से रात 8:12 बजे तक रहेगा.

क्यों मनाई जाती है लोहड़ी?

पारंपरिक तौर पर लोहड़ी का पर्व नई फसल की बुआई और पुरानी फसल की कटाई की कटाई से जुड़ा है. आज से ही किसान अपनी नई फसल की कटाई शुरू करते हैं और सबसे पहले भोग अग्निदेव को लगाते हैं. साथ ही अच्छी फसल की कामना करते हुए ईश्वर का आभार भी व्यक्त करते हैं. लोहड़ी की अग्नि में रवि की फसल जैसे मूंगफली, गुड़, तिल आदि चीजें अर्पित की जाती हैं.

लोहड़ी पर ऐसे करें पूजा

  • लोहड़ी जलाने से पहले जहां लोहड़ी स्थापित की है वहां पश्चिम दिशा में मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें.
  • लोहड़ी पर भगवान श्रीकृष्ण, देवी दुर्गा और अग्निदेव की आराधना की जाती है.
  • इसके बाद उनके समक्ष सरसों के तेल का दीया जलाएं. देवी दुर्गा को सिंदूर और बेलपत्र अर्पित करें.
  • भोग के दौरान श्रीकृष्ण और अग्निदेव का भी आह्वान कर उन्हें तिल के लड्डू चढ़ाएं.
  • उसके बाद आप लोहड़ी में अग्नि प्रज्वलित करें. फिर सूखा नारियल लेकर उसमें कपूर डालें और इन्हें आग में अर्पित करें.
  • इसके बाद आग में तिल के लड्डू, मक्का, गुड़ और मूंगफली अर्पित करें. आखिर में लोहड़ी की परिक्रमा करें.
  • याद रहे कि परिक्रमा 7 या 11 बार ही करनी चाहिए. अग्नि की परिक्रमा करते हुए सुख-समृद्धि की कामना करें.
  • अंत में एक-दूसरे को बधाई दें और गिले-शिकवे दूर करें. फिर रेवड़ी, गजक आदि का सेवन किया जाता है.

मान्यता है कि लोहड़ी के दिन आग जलाने से और उसकी परिक्रमा करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और सौभाग्य का वरदान मिलता है. लोहड़ी की अग्नि में नई फसलों को समर्पित किया जाता है. साथ ही इस दिन अग्नि देव को खुश करने के लिए गुड़, मक्का और पॉपकॉर्न जैसी चीजें चढ़ाई जाती हैं.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments