भिलाई : भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी बुजुर्ग मां के साथ सड़क पर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें इस घटना को देख आसपास के लोग एवं स्कूली बच्चे भी सहम गए थे। मौजूद कुछ लोगों ने मामला शांत करने का प्रयास भी किया।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है यह वीडियो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार कॉलोनी में एक जगह लगी सीसीटीवी कैमरे में यह घटनाक्रम कैद हुआ। फुटेज के अनुसार फुटेज के अनुसार वहीं रहने वाले भूषण सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां को रोड पर पीटा।
इस दौरान रोड से गुजर रहे लोगों ने घटनाक्रम देखने के बाद उक्त व्यक्ति को समझने का प्रयास किया। गली से गुजरते हुए स्कूली बच्चे भी इस दृष्य को देखकर सहम गए। इस दौरान उस व्यक्ति के साथ उसकी बेटी भी थी।



Comments