राम मंदिर अयोध्या : 18 को गर्भगृह में खड़ी हो जाएगी मूर्ति, दो दिन नहीं हो सकेंगे दर्शन

राम मंदिर अयोध्या : 18 को गर्भगृह में खड़ी हो जाएगी मूर्ति, दो दिन नहीं हो सकेंगे दर्शन

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूर कर ली गई हैं. 22 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12:20 बजे रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होगी. काशी के ज्योतिषाचार्य गणेश शास्त्री ने यह मुहूर्त तय किया है. गर्भगृह में रामलला की जिस मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है, उसका वजन लगभग 200 किलोग्राम है. प्रतिमा रामलला के पांच वर्ष के बालक की स्वरूप है, जो कि 18 जनवरी को गर्भगृह में खड़ी हो जाएगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का पवित्र योग है. शास्त्रीय विधि का पालन करते हुए प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में होगा. प्राणप्रतिष्ठा की विधि 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी. 16 जनवरी को प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन होगा. 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश होगा. 18 जनवरी शाम को तीर्थ पूजन और जल यात्रा निकाली जाएगी. अनुष्ठान में 121 आचार्य मौजूद रहेंगे. इस अनुष्ठान के संयोजक गणेश्वर शास्त्री और आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे.

22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे. इस दौरान 150 से अधिक संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत और नागा साधुओं की मौजूदगी रहेगी. प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर की नदियों का जल लाया गया है. अतिथियों के लिए 8000 कुर्सियां मंदिर परिसर में लगाई जाएंगी. 20 और 21 जनवरी को दर्शन बंद होगा.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments