हसदेव अरण्य क्षेत्र में वनों की कटाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने रवाना हुए विधायक जनक ध्रुव

हसदेव अरण्य क्षेत्र में वनों की कटाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने रवाना हुए विधायक जनक ध्रुव

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा: अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे के आह्वान पर हसदेव अरण्य क्षेत्र में वनों की कटाई के विरोध में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित की गई है। जिसमें पुरे प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

   जिसमें शामिल होने हेतु बिन्द्रानवागढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव हसदेव अरण्य प्रभावित जिला कोरबा एवं सरगुजा के दो दिवसीय प्रवास पर रवाना हुए हैं। इस अवसर पर खपरी, भवानीपुर,पलारी, बलौदा बाजार, भाटापारा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आदिवासी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने भेंट मुलाकात कर स्वागत किया।

वहीं इस मौके पर भाटापारा विधायक इंद्रसाव एवं बलौदा बाजार से कांग्रेस प्रत्याशी रहे शैलेश नितिन त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी तारतम्य में सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य में कोयला खनन हेतु हजारों एकड़ भूमि में जंगलों की कटाई और आदिवासियों के अधिकारों के हनन के खिलाफ अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे के तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में बिन्द्रानवागढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव कोरबा, सरगुजा उत्तरोत्तर क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments