मुंबई : ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का टीजर लॉन्च होने के बाद से ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर देख फैंस खुश हो गए हैं।
बता दें कि, ऋतिक रोशन की इस फिल्म में पुलवामा हमले का जिक्र किया गया है। इस एरियल एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में कई बेहतरीन एक्शन सीन देखने के लिए मिलेंगे। इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे।
Comments