परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहझर मुख्य मार्ग में खैरझिटी के रहने वाले आरोपी युवक तरूण यादव पिता पुरषोत्तम यादव जो गांव में चिकन कटिंग का दुकान चलाता था जिसे कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच ने मुर्गी के साथ-साथ शराब को अवैध रूप से बेचने में लगा दिया। जहां लोग मांस के साथ मदिरा भी बड़े चाव से लेकर अपना माहौल बनाते थे लेकिन इस बात की जब भनक पुलिस को लगी तो छुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी की दुकान पर चिकन कटिंग के आड़ में चल रहे शराब के गोरख धंधे का रंगे हाथों पर्दा फास किया। वहीं मौका-ए-वारदात से 7 लीटर कच्ची शराब बरामद किया और आरोपी को आबकारी एक्ट 34(2 ) के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
इस बड़ी कार्यवाही में छुरा थाना के प्रधान आरक्षक जयप्रकाश मिश्रा और उनके सहयोगी टीम की अहम भूमिका रही।
Comments