परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नगर के पूर्व एल्डरमैन एवं कांग्रेस नेता लोकेश्वर वर्मा ने छुरा नगर से फिंगेश्वर रोड मुख्य मार्ग कोसमबूड़ा तक रोड चौड़ीकरण करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि नगर पहुंचने का यह प्रमुख मार्ग है जिसकी दूरी मात्र २ किलोमीटर है जो कि काफी संकरा हैं उक्त मार्ग से रोज हजारों वाहनों का आना जाना है उक्त मार्ग से एकलव्य विद्यालय ,निजी विद्यालय और नगर में पढ़ने वाले हजारों की संख्या में कॉलेज एवं स्कूली छात्र छात्राओं का आना जाना होता है जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है । जिसमें हाल ही में रविवार को भैरा नवापारा की 65 वर्ष की महिला की दुर्घटना में मौके पर ही मृत्यु हो गई।
विदित हो कि संकरा रोड होने की वजह से सड़क किनारे पानी की वजह से गढ्ढे बन गये हैं साथ ही इसी मार्ग पर शराब दुकान संचालित है जिससे यह मार्ग बहुत भीड़ भाड़ रहती है सरकार से उक्त मार्ग को चौड़ीकरण करने की मांग की है । मांग करने वालों मे सतीश नामदेव ,सुनील चंद्राकर हितेश दीक्षित, विकेश परिहार, प्रकाश सिंह, दिशांक दीक्षित, हारून अली आदि ने मांग की है । वहीं मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Comments