टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को डबल सुपर ओवर में हरा दिया है। इस मुकाबले में कुल दो सुपर ओवर खेले गए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप भी कर दिया है। टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया है।
सुपर ओवर का हाल
मैच टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर में फैसला हुआ। जहां अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 16 रन ही बनाए और एक बार फिर से मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस दौरान रोहित शर्मा ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाए। इसके बाद फिर से सुपर ओवर खेला गया। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी की और अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम एक रन बना सकी और उन्होंने अपने दोनों विकेट सुपर ओवर में खो दिए।
Comments