रामभक्तों के लिए खुशखबरी, श्री रामलला के दर्शन के लिए इस दिन छ्त्तीसगढ़ से रवाना होगी पहली ट्रेन

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, श्री रामलला के दर्शन के लिए इस दिन छ्त्तीसगढ़ से रवाना होगी पहली ट्रेन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए शुरु की गई योजना के तहत छत्तीसगढ़ से पहली ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित ‘श्रीरामोत्सव – सबके राम’ कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान यह जानकारी सभी से साझा की।

दरअसल, साय सरकार ने पिछली कैबिनेट में रामलला दर्शन योजना का फैसला लिया था। अयोध्या दर्शन कराने का वादा “मोदी की गारंटी” में भी शामिल था। आपको बता दें कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन हर साल लगभग 20 हजार लोगों को कराया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के वैसे मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी। दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे। पहले चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके पश्चात अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी।

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments