अन्तर्राज्यीय डीजल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय डीजल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव  : एसपी मोहित गर्ग एडीशनल एस पी श्री राहुल देव के दिशा निर्देशन एवं सीएसपी अमित कुमार पटेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी जितेंद्र वर्मा एवं थाना लालबाग प्रभारी गौतम द्वारा साइबर सेल एवं धाना स्टाफ के साथ संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम पतासाजी किया जा रहा है। इसी क्रम में हाईवे एवं सड़क किनारे सुनसान स्थान पर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले चार शातिर युवकों के संबंध में जानकारी मिला जिसे लालबाग पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, आरोपियों के निशदिही पर 200 लीटर डीजल, डीज़ल बिक्री के 8500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, टंकी तोड़ने के औज़ार और पाइप जप्त कुल कीमत ₹420000 का जप्त किया गया है ।

जानकारी के अनुसार दमन ट्रांसपोर्ट का संचालक मनदीप ऋसह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17.01.2024 को ट्रांसपोर्ट के सामने खड़े उसके ट्रक से डीज़ल टंकी तोड़कर क्रीब 250 लीटर डीज़ल एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिज़ायर कार 1153 में आये अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है, डीजल चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया । प्राथएँ के बताये संदेही एवं लगाये मुखबिरों की सूचना पर साइबर थाना की पेट्रोलिंग ने 17.01.2024 को घेराबंदी कर राँची झारखंड ढाबा के पास 04 लोगों को पकड़ा। चारों से डीजल चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने खड़े ट्रक से डीजल चोरी करना स्वीकार किए जिसे भिलाई के पवन कुमार साव को बिक्री करना बताये । भिलाई निवासी पवन कुमार साव अपने घर भिलाई में चारों चोर को आश्रय दिया था जिनसे वह खड़ी गाडियों मे डीजल चोरी कराकर डीजल खरीदता था । आरोपियों के मेमोरेंडम पर 200 लीटर डीजल, डीज़ल बिक्री के 8500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, टंकी तोड़ने के औज़ार और पाइप जप्त कर आरोपी - (01) राजा राम फुलेरिया पिता गंगा राम 32 साल ग्राम दुपड़ा थाना लालघाटी ज़िला साजापूर म.प्र. (02) राजेश परमार पिता भेरू लाल परमार उम्र 32 साल साकिन दुपाड़ा थाना लालघाटी जिला साजापुर म.प्र., (03) अनिल बिलाला पिता भगवान ऋसह बिलाला उम्र 21 साल साकिन दुपाड़ा थाना लालघाटी जिला साजापुर म.प्र. (04) अर्जुन परिहार पिता देवीलाल परिहार उम्र 27 साल साकिन नैनावत थाना मखसी जिला उज्जैन म.प्र. (05) पवन कुमार साव पिता श्री हरिहर साव उम्र 32 साल साकिन निवासी दर्शन चंद्रमणी बुद्ध विहार भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. को चोरी के अपराथ में गिरफ्तार किया गया है ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments