गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ बलौदाबाजार इकाई द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा का सम्मान किया गया. इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,नंदकुमार साहू, शिक्षाविद खोड़स राम कश्यप,टेसू लाल धुरंधर,विजय केसरवानी उपस्थित रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ संरक्षक एस एम पाध्ये,जिला अध्यक्ष जामवंत वर्मा, सचिव भूषण बंजारे,तहसील अध्यक्ष तरन ठाकुर,सचिव जे पी धुरंधर सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Comments