परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद: आबकारी विभाग गरियाबंद की जांच कार्यवाही के दौरान अवैध 18.3 बल्क लीटर बीयर व विस्की, दोपहिया वाहन सहित जप्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ए.के. सिंह ने बताया कि ग्राम धारनीबहल में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग लगाकर की जा रही थी। तभी दो पहिया वाहन में आता देख उसे रोककर उसकी तलाशी लेने पर दो पहिया वाहन के पीछे सीट में सफेद रंग की बोरी में रखे 24 नग किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर और 15 नग फ्रंटलाइन व्हिस्की कुल 18.3 बल्क लीटर पाया गया। जांच के दौरान बीयर व व्हीस्की दो पहिया वाहन सहित जप्त कर, आरोपी अशोक प्रधान पिता कुरसो प्रधान ग्राम चिचिया थाना देवभोग के विरूध्द छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड लिया गया।
Comments