पेन्ड्रा एवं भरूवामुड़ा ग्राम पंचायत में संकल्प यात्रा शिविर का हुआ आयोजन

पेन्ड्रा एवं भरूवामुड़ा ग्राम पंचायत में संकल्प यात्रा शिविर का हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है और इसी क्रम में विकासखंड छुरा क्षेत्र के सभी पंचायतों में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

   इसी परिप्रेक्ष्य में विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्रा एवं भरूवामुड़ा में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में हितग्राहियों ने उपस्थित होकर सभी विभागों के लगे इंस्टाल में अपनी समस्याओं के निदान एवं सरकार की योजनाओं के लाभ उठाने हेतु अपना आवेदन पत्र सौंपे। जिस सभी उपस्थित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने पात्र हितग्राहियों की समस्या एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने त्वरित निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। वहीं कृषि विभाग के द्वारा किसानों को ड्रोन से दवाई छिड़काव करने हेतु विभाग के ग्राम सहायक के द्वारा प्रयोग करते हुए दिखाया गया।

  इस दौरान प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास, राशनकार्ड, रोजगार गारंटी कार्ड, पेंशन, वनाधिकार पत्र, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवाने से संबंधित आवेदन सौंपा।

इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पंचायत पदाधिकारी एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments