गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू आज विभिन्न ग्रामों के आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल के दशगात्र कार्यक्रम ग्राम कुरूदडीह(पाटन विधानसभा) सुबह10बजे , विधानसभा कसडोल क्षेत्र के ग्राम सर्वाडीह में शाम 4 बजे गुरुघासीदास जयन्ती कार्यक्रम, ग्राम गातापार(पलारी)में शाम साढ़े6बजे मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल रहेगें।उक्ताशय की जानकारी प्रेस क्लब यूनियन लवन अध्यक्ष गोलू कैवर्त को विधायक के निज सहायक मनीष साहू ने दिये हैं।
Comments