रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने राज्य भविष्य निधि यानी कि (PF) पर देने वाले ब्याज की दर का निर्धारण कर दिया है। इसका लाभ अब राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा। पीएफ पर अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
बता दें कि, इस संबंध में वित्त विभाग ने पत्र जारी किया है। इसमें बताया गया है कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के भविष्य निधि की नई ब्याज दर तय कर दी है।
सरकार ने पीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज देने का आदेश जारी किया है। चालू वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक यह ब्याज दर लागू रहेगी।
Comments