बड़े पर्दों पर फैंस फिल्मी सितारों की जोड़ी ऑनस्क्रिन के साथ-साथ ऑपस्क्रिन भी पसंद करते हैं। कई ऐसे किरदार हैं, जिनकी जोड़ी को फैंस हमेशा साथ देखना चाहते हैं। इन्ही में से एक विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का नाम भी हैं , जो इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। लंबे समय से ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी कि दोनों सगाई करने वाले हैं। लेकिन अब इस खबर पर विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है, जिसमें अपनी सगाई और शादी पर उन्होंने खुलकर बात की है। लेकिन, एक्यर का जवाब फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
विजय देवरकोंडा ने सगाई की खबरों पर लगाया ब्रेक
विजय देवरकोंडा ने अपनी और रश्मिका की सगाई की खबरों पर कहा, कि “मैं फरवरी में सगाई या शादी नहीं कर रहा हूं। ऐसा लगता है, कि जैसे मीडिया हर दो साल में मेरी शादी करना चाहता है। मैं हर साल यह अफवाह सुनता हूं। वे बस मुझे पकड़ने और मेरी शादी कराने के इंतजार में घूम रहे हैं।”
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। एक एक्सलूसिव मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फरवरी में सगाई फिक्स हो चुकी है। हालांकि, अब यह बात साफ हो गई है, कि ये केवल अफाह है। वहीं, विजय के स्टेटमेंट सुनकर फैंस निराश हो रहे हैं।
Comments