रायपुर। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्सव मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर में भी कई आयोजन किए जा रहे हैं। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने भव्य बाइक रैली निकाली। जिसमें महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण महाराज भी शामिल हुए।
वहीं, रायपुर में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पुरानी बस्ती स्थित महामाया देवी के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने दीप जलाकर आरती की, फिर मंदिर परिसर में खुद पोछा लगाकर साफ-सफाई भी की। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत कई नेताओं ने मंदिर की सफाई की।
VHP और बजरंग दल की रैली का जगह-जगह स्वागत
विश्व हिंदू परिषद की बाइक रैली में भगवा झंडा पकड़े लोग जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। आकाशवाणी काली मंदिर से रैली की शुरुआत हुई और सदर बाजार, पुरानी बस्ती लाखेनगर, जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा होते हुए रैली वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंची जहां उसका समापन हुआ। शहर के अलग अलग चौक-चौराहों पर लोगों ने फूल बरसा कर रैली का स्वागत किया।
बाइक रैली में स्वामी विवेकानंद छत्रपति शिवाजी, भगवान राम और हनुमान जी के अवतार में बच्चे नजर आए। इस दौरान गाड़ियों में अलग-अलग झांकिया प्रदर्शित की गई। भगवा झंडा पकड़े और हाथों में गदा पकड़े बच्चों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
Comments