रायपुर : महादेव सट्टा एप मामले में आरोपित बनाए गए 13 लोगों को ईडी की विशेष अदालत ने नोटिस जारी किया है। इसमें महादेव एप के प्रमोटर संचालक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी, रोहित गुलाटी, अनिल अग्रवाल, शुभम सोनी समेत दो अन्य आरोपित हैं। सभी आरोपितों को 24 फरवरी को कोर्ट ने उपस्थिति दर्ज कराने नोटिस जारी किया है। कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर सभी के नाम पर वारंट जारी किया जाएगा।
ईडी के आवेदन पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने आनलाइन महादेव सट्टा एप प्रकरण की सुनवाई की। महादेव आनलाइन सट्टा एप में कुल 19 आरोपित बनाए गए हैं। इसमें से छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रायपुर सेंट्रल जेल में एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल और सुनील दम्मानी, आरक्षक भीम सिंह यादव और कार चालक असीम दास बंद हैं।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय ने बताया कि ईडी ने 6,000 करोड़ के महादेव आनलाइन सट्टा एप की जांच करने के बाद विशेष कोर्ट में अक्टूबर, 2023 में दस हजार पन्नों का चालान पेश किया गया था। इसी मामले में एक जनवरी, 2024 को 1,800 पेज का पूरक चालान पेश किया जा चुका है।
Comments