पीएम मोदी आज जाएंगे को कोठंडारामस्वामी मंदिर, यहीं हुई थी राम - विभीषण की पहली मुलाकात

पीएम मोदी आज जाएंगे को कोठंडारामस्वामी मंदिर, यहीं हुई थी राम - विभीषण की पहली मुलाकात

रामेश्वरम: अयोध्या में जहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारियां की जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर है। पीएम मोदी शनिवार से रामेश्वरम में है और आज तमिलनाडु के प्रसिद्ध कोठंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।

कोठंडारामस्वामी मंदिर का संबंध भगवान राम से है। जब रावण माता सीता का हरण करके ले गया, तब लंका नगरी में विभीषण ने अपने बड़े भाई को समझाइश देने की कोशिश की। विभीषण ने समझाया कि सीता माता को ससम्मान भगवान राम को लौटा देना चाहिए, लेकिन रावण नहीं माना।

इसके बाद रावण ने भरी सभा में विभीषण का तिरस्कार किया। विभीषण ने रावण का साथ छोड़ दिया और भगवान राम की शरण में आ गया। बताते हैं कि जिस स्थान पर भगवान राम और विभीषण की पहली मुलाकात हुई थी, तब स्थान कोठंडारामस्वामी मंदिर ही है।

यह मंदिर 1000 से अधिक साल पुराना बताया गया है। पहले स्वामी विवेकानंद भी यहां आए थे।

कोठंडारामस्वामी मंदिर श्री कोठंडाराम स्वामी जी को समर्पित है। कोठंडारामा का अर्थ होता है धनुषधारी। यहां भगवान राम के धनुष (कोथंडम) के रूप में दर्शाया गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments