221 वीं वाहिनी केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम
परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : दर्रीपारा के 211 वाहिनी केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल कैप दर्रीपारा जिला गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात है। इस समवाय द्वारा समय-समय पर समाज सेवा व जन कल्याण हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में जिला मुख्यालय गरियाबंद से 30 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम बोइरगांव में शनिवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संजीव रंजन कमांडेड 211 बटालियन के दिशा- निर्देशानुसार रंजन कुमार बहाली द्वितीय कमान अधिकारी 211 बटालियन, बिना राम सहायक कमा० कंपनी कमांडर एफ /211 समवाय,निरीक्षक सुनील कुमार,उप निरीक्षक पोहकर सिंह एवं प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह ध्रुव के नेतृत्व में आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के आस पास ग्राम बोइरगांव,खरता,नवापारा के जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों को साड़ी, कंबल ,कढ़ाई, चम्मच एवं मच्छरदानी इत्यादि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव रंजन कुमार कमांडेंट 211 वाहिनी के निर्देशन एवं रंजन कुमार बहाली द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा जरुरतमंद लोगों को सामान का वितरण किया जाने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हम सभी में एक दूसरे के प्रति सौहार्द बढ़ता और केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल इन दूर -दराज के गांव में ड्यूटी जाती है, और अपने बेहतर प्रयास से ग्रामीणों एवं क्षेत्र की सुरक्षा करती है। सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल और संबंध है। सिविक एक्शन कार्यक्रम बोइरगांव में आए हुए ग्रामीणों के मुख पर एक नई मुस्कान के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति विश्वास का भाव एवं आभार परिलक्षित हो रहा था।इस अवसर पर ग्राम पंचायत दर्रीपारा सरपंच श्रीमती सुनीता नेताम एवं ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना किये एवं जवानों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
Comments