आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक अमित शाह दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे.अमित शाह विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद समिति कक्ष में वामपंथी उग्रवाद को लेकर बैठक करेंगे.इस बैठक में गृह विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. अमित शाह वरिष्ठ नेताओं से विधानसभा में ही मुलाकात करेंगे.
जहां प्रबोधन कार्यक्रम में नए विधायकों को टिप्स देंगे.
नक्सल समस्या पर होगी चर्चा
बात दें भाजपा की सरकार गठित होने के बाद 10 से अधिक नक्सल घटनाएं और मुठभेड़ हो चुकी हैं.
जिसको लेकर अमित शाह बस्तर और राजनांदगांव के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
क्षेत्र में बढती नक्सल की समस्या को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चर्चा होगी.
जिसके बाद शाम 6:20 पर रायपुर से रवाना हो जाएंगे.
Comments