बांधवगढ़ नेशनल पार्क को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्त में आए शिकारी

बांधवगढ़ नेशनल पार्क को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्त में आए शिकारी

उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मानपुर बफर जोन में वन प्राणी शिकारी गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार शिकारियों के पास में तेंदुए के नाखून जंगली सूअर के दांत और मांस भी जप्त किया गया है। सूत्रों की माने तो पार्क अमले द्वारा गिरफ्तार दोनों शिकारी वन्य प्राणी अपराध में लंबे समय से जुड़े हुए हैं और इन अपराधियों का समूह और भी बड़ा हो सकता है।

कुछ समय पूर्व हुए पतौर परिक्षेत्र में लगातार तेंदुओं की मौत के तार भी इनसे जुड़े हो सकते है, हालांकि उस समय पार्क प्रबंधन द्वारा शिकार की बात को सिरे से खारिज करते हुए उन मौतों को आपसी संघर्ष बताया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शिकारी सक्रिय नहीं है। गिरफ्त में आए दोनो शिकारी में एक पुरुषोत्तम चौधरी 51 वर्ष एवं दूसरा गोलू चौधरी निवासी बिजौरी 21 वर्ष शामिल है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments