आज पूरा देश अयोध्या में भगवान राम के आगमन का जश्न मना रहा है। 22 जनवरी का दिन देश वासियों के लिए किसी दूसरी दिवाली से कम नहीं है। इस बीच बॉलीवुड में भी श्री राम का जल्द ही स्वागत करने की तैयारी चल रही है। जी हां, आपने सही सुना। वैसे तो, बॉलीवुड में भी अब तक कई बार रामायण के ऊपर फिल्में और टीवी सीरियल बनाए गए हैं।
लेकिन, अब निर्देशक नितेश तिवारी रामायण के साथ एक नया ट्विस्ट लेकर आने के लिए तैयार हैं। इस बड़े प्रोजेक्ट में बॉलीवुड के हैंडसम हंक सुपरस्टार रणबीर कपूर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर रोज कोई ना कोई अपडेट्स आती रहती हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देती हैं। आज हम आपको इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं।
फिल्म के लिए रणबीर ने छोड़ी शराब
सुपरस्टार रणबीर कपूर अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं।अभिनेता ने हाल ही में फिल्म एनिमल में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था। यही नहीं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता भी मिली थी। एनिमल में रणबीर एक हिंसक इंसान के रोल में नजर आए थे, जो बहुत शराब पीता है और अपने पिता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसे में एक्टर खुद को श्री राम के किरदार में कैसे ढालेंगे ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर ने इस फिल्म के लिए शराब पीना और मीट खाना छोड दिया है। यह बलिदान रणबीर का अपने काम के लिए डेडिकेशन को दर्शाता है।
सीता का रोल निभाएंगी ये साउथ एक्ट्रेस
अपनी सादगी से फैंस के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी इस फिल्म में माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस अब तक तेलुगु, तमिल और मलयायम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नितेश तिवारी की रामायण उनका बॉलीवुड में पहला प्रोजेक्ट होगा। हालांकि, इस बीच ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस किरदार को निभाएंगीं।
रावण के रोल में दिखेंगे KGF स्टार यश
केजीएफ (KGF) स्टार यश की पूरे देश भर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्म को बड़े पैमाने पर दर्शकों से प्यार मिला है। नितेश तिवारी के इस ग्रैंड प्रोजेक्ट में यश रावण के किरदार में दिखेंगे। दर्शक उन्हें इस मुख्य विलेन के किरदार में देखने के लिए बेहद एक्साइडेट हैं।
नवीन पोलीशेट्टी निभाएंगे लक्ष्मण का रोल
तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके एक्टर और स्क्रीनराइटर नवीन पोलीशेट्टी इस फिल्म में लक्षमण का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इससे पहले नवीन सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में दिखाई दिए थे, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू भी था।
हनुमान के रोल में दिखेंगे सनी देओल
अपने ढाई किलों के हाथ के लिए जाने जाने वाले एक्टर सनी देओल को फिल्म में हनुमान के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल के पास काफी प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं। इस बीच ऐसा सुनने में आ रहा है कि दिग्गज अभिनेता ने भी रामायण के लिए अपना इंट्रेस्ट दिखाया है। सनी देओल के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और उन्हे हनुमान के किरदार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Comments