परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा: क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव आज वनांचल क्षेत्र के दौरे पर निकले, जहां वे सर्व प्रथम ग्राम राकादादर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए,और इस अवसर पर ग्राम पंचायत कौंदकेरा के राकादादर में तालाब सामने एक लाख रुपए विधायक मद से घोषणा करते हुए चबूतरा निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया गया ।
तत्पश्चात वे मलेवांचल क्षेत्र के कुड़ेरादादर स्थित अंजनी आश्रम कुड़ेरादादर पहुंचे जहां माता जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेका और अखंड ज्योति कलश का दर्शन कर आश्रम के संत अंजनी नंदन शरण व राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव से मुलाकात कर वे रसेला के लिए रवाना हुए।
Comments