विद्युत तार की चपेट में आजाने से एक महिला की मौत, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल 

विद्युत तार की चपेट में आजाने से एक महिला की मौत, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल 

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : घरेलू विद्युत तार के चपेट में आने से एक महिला की मौत और वहीं एक महिला घायल बताया जा रहा है। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गरियाबंद वार्ड नंबर दो आज़ाद चौक की एक घर में लोहे की तार में कपड़ा सुखाया हुआ था परिजनों ने बताया कि घर में रहने वाली देवकी डोंगरे 35 वार्षिय और सुमन डोंगरे 25 वर्षीय तार से कपड़े निकालने के लिए गए थे उसी दौरान उक्त लोहे की तार बिधुत तार सटा हुआ था जो कहीं से कट भी गया था जिससे देवकी डोंगरे और सुमन डोंगरे करंट की चपेट में आ गये।

इस घटना में देवकी डोंगरे की मौत हो गई, वहीं सुमन डोंगरे गंभीर रूप से घायल है दोनों को ज़िला अस्पताल ले कर आये जिसमें सुमन डोंगरे का इलाज जारी है वहीं देवकी डोंगरे के शव को मर्चूरी में रखा गया है बताया जाता है उक्त दोनों महिलायें गोहरा पदर के समीप बजारी गांव के रहने वाले हैं जो की 25 से 30 सालों से गरियाबंद में निवासरत थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments