प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का  सारंगढ़ में भव्य स्वागत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का सारंगढ़ में भव्य स्वागत


सारंगढ  : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं  बस्तर सांसद दीपक बैज का प्रथम सारंगढ आगमन पर नगर के अग्रसेन भवन में भव्य स्वागत किया गया ।नवगठित जिला सारंगढ बिलाईगढ के कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार के कुशल निर्देशन एवं उतरी- गनपद  जांगडे विधायक सारंगढ एवं कविता -प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ के  संयुक्त संयोजन में सारंगढ ,बिलाईगढ,बरमके ला  के कांग्रेस  के जोशिले कार्यकर्त्ताओं का हूज्म  दिन भर बरसते पानी में भी  इकट्ठा हो गया था। कार्यकर्त्ताओं को  विधायक द्वय ने एवं अध्यक्ष बैज ने कांग्रेस विधायकों को भारी मतों से जिताने के लिये आभार देते हुये ऐसी उर्जा को बनाए रखते हुये आने वाले लोक सभा चुनाव रायगढ एवं जाजगीर में भी कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का आनुरोध किये ।दीपक बैज ने दोनो विधायकों को अपने- अपने क्षेत्र के सभी कार्यकर्त्ताओं का सम्मान हमेशा करने, उनके सुझावों को अमल करते रहने का नसीहत दिये ।

भारतीय जनता पार्टी को आडे हाथों लेते हुये एक माह से ऊपर समय बीत जाने के बाद भी चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने से किसान एवं जनता अभी से सरकार के प्रति नाराजगी एवं किसान विरोधी होने की बात कही ।मौके पर विधान सभा  क्षेत्र से  विधान सभा क्षेत्र प्रभारी सतीश शर्मा एवं संदीप अग्रवाल ,राजमहंत पी के घतलहरे,दीपक टंडन , सरजू प्रसाद घृतलहरे,यादराम हिरवानी,फिरितराम खटकर, सालिक घृतलहरे,सुमित्रा घृतलहरे,सभी नगर पंचाययतों के जन प्रतिनिधि भारी संख्या में का्र्यकर्ता सहित शामिल  रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments