विधायक जनक ध्रुव पहुंचे, क्षेत्रीय दौरे पर ग्राम रसेला, कनसिंघी व सेम्हरा,जमीन पर एक साथ बैठकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

विधायक जनक ध्रुव पहुंचे, क्षेत्रीय दौरे पर ग्राम रसेला, कनसिंघी व सेम्हरा,जमीन पर एक साथ बैठकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :  क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव आज मलेवांचल क्षेत्र के ग्राम रसेला पहुंचे, जहां गुरु कृपा विद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए। जहां सर्व प्रथम स्कुल स्टाफ के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही स्कुली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया गया। 

   तत्पश्चात स्नेह सभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वनांचल में शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छी पहल है कि एक छोटे से कस्बे में शिक्षा के लिए एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्कुल भवन की व्यवस्था पर कहा कि हम भवन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही क्षेत्र से पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों से रूबरू हुए।

तत्पश्चात वे ग्राम कनसिंघी पहुंचे जहां बड़े यादव समाज के द्वारा आयोजित सामाजिक बैठक में शामिल हुए। जहां समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत कर मंचासीन किये। तत्पश्चात वे समाज को संबोधित करते हुए उनके सामाजिक भवन के घोषणा पर जल्द पहल करने का आश्वासन दिया।

तत्पश्चात वे ग्राम सेम्हरा पहुंचे जहां ग्रामवासियों ने स्वागत किया और जमीन पर ही दरी बिछाकर सभी ग्रामीणों के साथ बैठकर सभी की समस्याएं सुनीं और समस्याओं पर जल्द ही निदान का आश्वासन देते हुए कहा कि पिछले पंद्रह सालों से ये क्षेत्र उपेक्षित रहा है समस्याओं का अंबार सा हो गया है समय थोड़ा जरूर लगेगा लेकिन आप सभी के साथ जितना हो सकता है समस्याओं का निदान करेंगे कहा गया। वहीं एक वार्ड में कम वाट के ट्रांसफार्मर से लोगों को विद्युत आपूर्ति में समस्या हो रही थी जिसके लिए तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन पर बात की जिस पर त्वरित निराकरण करते हुए एक सप्ताह के अंदर ज्यादा वाट का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति की समस्या दूर करने की बात विद्युत विभाग की ओर से कही गई। जिससे वार्ड वासियों ने खुशी जताई।

इस अवसर पर उक्त ग्रामों के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments