परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : शहीद कृष्ण कुमार के परिवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर आमंत्रण देने छुरा थाने से पुलिस विभाग के अधिकारी उनके गृह ग्राम कामराज पहुंचकर आमंत्रण पत्र देते हुए आमंत्रित किए। इस दौरान शहीद के साथ उनके ग्राम के ग्राम प्रमुख भी उपस्थित रहे।
वहीं इस दौरान छेरछेरा पूर्णिमा पर्व के अवसर पर छुरा नगर के समाज सेवक मनोज पटेल भी शहीद के गृह ग्राम कामराज पहुंचे जहां छत्तीसगढ़ी फिल्म एवं युट्युब कलाकार अमलेश नागेश के साथ शहीद के परिजनों से मुलाकात करते हुए साल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। साथ ही इस पर्व पर ग्राम प्रमुखों के द्वारा शहीद की प्रतिमा पर पुजा अर्चना भी की गई।
इस अवसर पर पुलिस विभाग छुरा के अधिकारियों के साथ समाज सेवी मनोज पटेल, छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अमलेश नागेश,शिक्षक मनीचंद नागेश, सुरेन्द्र नेताम, ग्राम पटेल टिकम सिंग नेताम, क्षेत्रीय जनपद सदस्य जागृति ठाकुर,नरभे राम नेताम, कृष्ण कुमार नागेश, बसंत यादव, आत्मा राम ठाकुर, मिथलेश कुमार साहू, नारायण नागेश आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments