जिला प्रसाशन ने बड़ी कार्रवाई ,मुख्य आरोपी अयाज खान के अवैध कंस्ट्रक्शन पर चला बुलडोजर

जिला प्रसाशन ने बड़ी कार्रवाई ,मुख्य आरोपी अयाज खान के अवैध कंस्ट्रक्शन पर चला बुलडोजर

कवर्धा :  कवर्धा के लालपुर कला गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हुई हत्या मामले में जिला प्रसाशन ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयास खान के अवैध दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया है. दुकान तोड़ने के लिए नगरपालिका प्रशासन की टीम बुल्डोजर लेकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची. इस दौरान एसएसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर मौजूद रहे.

बुलडोजर कार्रवाई पर एसएसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अयाज खान इसपर पहले से 9 मामले दर्ज थे. जिसमें डकैती, दंगा और झंडा कांड का भी आरोपी था. प्रशासन की ओर से आज इनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. साथ ही एसएसपी पल्लव ने कहा आगे जो भी लोग संगीन अपराध में रहेंगे उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. हत्याकांड के बाकि अन्य आरोपियों के भी अवैध कंस्ट्रक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है. जिनके भी अवैध कंस्ट्रक्शन पाए जाएंगे उसपर बुलडोजर चलेगा.

जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिली थी. मृतक का नाम साधराम यादव (50), जो गोशाला में चरवाहा का काम करता था. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक नाबालिग है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात के समय घटना स्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से आरोपियों ने साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. फिलहाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

साधराम यादव की हत्या मामले में आरोपियों का नाम सुफियान पिता इजराइल कुरैशी उम्र 21 निवासी एकता चौक, इदरीश पिता खलील खान उम्र 27, निवासी वार्ड क्रमांक 05, आदर्श नगर, अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा व महताब पिता अनवर खान उम्र 22 निवासी नवाब मोहल्ला और एक नाबालिग शामिल है. ये सभी आरोपी कवर्धा शहर के रहने वाले हैं.

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments