परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/देवभोग : ग्राम कांडे केला में जय मां शाकंभरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, अध्यक्षता कोसरिया मरार पटेल समाज कांदाडोंगरगढ़ राज अध्यक्ष मनोज पटेल, विशिष्ट अतिथि कार्य अध्यक्ष देवीराम पटेल, सचिव दिनेश कुमार पटेल, उपाध्यक्ष मैनु राम पटेल ,संरक्षक नेपाल पटेल, कोषाध्यक्ष ईश्वर पटेल, ग्राम अध्यक्ष नरेश पटेल, समाज सेवक गोपबंधु पटेल शामिल रहे।
वहीं इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव के द्वारा समाज के उपस्थिति सभी लोगों को धन्यवाद स्थापित करते हुए पूजा अर्चना में शामिल हुए।
इस अवसर पर सरपंच राजकुमार मांझी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमली पदर अध्यक्ष ललिता यादव, किसान संघ जिला सचिव पुरुषोत्तम सोम, जीवन यादव, बिसत राम साहू पूर्व सरपंच, सुकेद राम साहू, तपेश्वर मांझी, सिद्धेश्वर मांझी, हेम कुमार पुजारी, पदमन साहू, देवी राम पाधर, नरेंद्र ताम्रकार, लक्ष्मी लाल यादव, लहू राम सूर्यवंशी, बलियार सिंह, गौतम कश्यप, आनंद साहू के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Comments