गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : 25 जनवरी गुरुवार शाकम्बरी महोत्सव एवं छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक पर्व छेरछेरा के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व विशेष का जबरदस्त उत्साह रहा।बच्चे युवा बुजुर्गों ने लोगों के घर जा जाकर अन्न दान ग्रहण करते हुए उत्साह से परिपूर्ण दिखे।अन्न दान मांगने से पहले छत्तीसगढ़ की प्रचलित छेरछेरा पर्व की प्रमुख लोकप्रथा छेरछेरा माई कोठी के धान ल हेरहेरा की पुकार के साथ लोगों के घर अन्न दान प्राप्त करते हुए नजर आए।लोगों ने उत्साह भाव से अन्न में धान सहित रुपये, रोटी ,चांवल का दान कर पुनीत कार्य में सहभागिता निभाए।लवन तहसील के ग्राम डोंगरीडीह, डोंगरा, तिल्दा, परसापाली सहित समूचे बलौदाबाजार जिला में छेरछेरा पर्व की विशेष उत्साह देखने को मिला।पर्व विशेष के कारण प्रायः प्रत्येक घरों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पकवानो की सुगंध रहा।



Comments