परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/देवभोग : श्री संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की 267वीं जन्म महोत्सव समारोह का आयोजन देवभोग क्षेत्र के ग्राम सुपेबेड़ा में रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव एवं अध्यक्षता हेमंत सांग जिला अध्यक्ष सतनामी समाज गरियाबंद, टंकधर आडिल जिला कोषाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, भूपेंद्र मांझी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग, प्रेमलाल आडिल जिला उपाध्यक्ष सतनामी समाज गरियाबंद, हृदयनंद आडिल अध्यक्ष तहसील परिक्षेत्र देवभोग ,परमेश्वर बंजारे जिला सतनामी समाज संरक्षक गरियाबंद, अरुण सोनवानी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, वासुदेव बीसी अध्यक्ष किसान कांग्रेस जिला गरियाबंद, आशीष पांडे विधानसभा प्रभारी किसान कांग्रेस गरियाबंद, श्रीमती जोशना त्रिलोचन गोस्वामी सदस्य जनपद पंचायत देवभोग, श्रीमती चंद्रकला महेंद्र मसरा सरपंच ग्राम पंचायत सूपेबेड़ा, गोविंद रेगे जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी, घनश्याम प्रधान सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत देवभोग, भविष्य प्रधान अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस की उपस्थिति में पुजा अर्चना कर बाबा गुरूघासी दास जन्म महोत्सव के अवसर पर जैतखाम में झंडा चढ़ाया गया। वहीं सभी सामाजिक बंधुओं को विधायक जनक ध्रुव के द्वारा मंच से संबोधित करते हुए इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त सतनामी समाज सुपेबेड़ा व तहसील क्षेत्र देवभोग एवं जिला गरियाबंद के पदाधिकारी एवं समाज के लोगों के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।



Comments