ग्राम तर्रा में मां शाकंभरी जयंती पर मरार समाज ने निकाली कलश यात्रा

ग्राम तर्रा में मां शाकंभरी जयंती पर मरार समाज ने निकाली कलश यात्रा

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :  ग्राम तर्रा में पटेल मरार समाज द्वारा मां शाकंभरी जयंती मनाई गई है। समाज जनों ने कलश यात्रा निकाली और नदी से जल लेकर सामाजिक भवन में अपने ईष्ट देवी शाकंभरी का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में दूसरे गांव के भी समाज जन शामिल हुए। समाज द्वारा हर वर्ष ग्राम तर्रा में शाकंभरी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को समाजजनों ने दोपहर 12 बजे गांव के सामाजिक भवन से कलश यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया, यात्रा गांव भ्रमण करते हुए  पहुंची। यहां महिलाओं ने कलश में जल भरकर वापस सामाजिक भवन पहुंची, रास्ते में समाज के युवाओं ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। सामाजिक भवन में समाजजनों ने अपने ईष्ट देवी मां शाकंभरी सिंगार मूली, गोभी, भांजी, मिर्च ,भाटा , सेमी, हरा सब्जी की पूजा-अर्चना कर हवन किया।नदी से लाए गए जल से माता शाकंभरी देवी का अभिषेक किया गया, हवन-पूजन पंडित बिट्टू महाराज ने कराया। 

इस कार्यक्रम में तर्रा मरार समाज के द्वारा मुख्य अतिथि रामलाल पटेल, अध्यक्ष तुगन पटेल, उपाध्यक्ष संतोष पटेल, लखन पटेल उपाध्यक्ष तहसील राजिम राज, सचिव परदेशी पटेल, सह सचिव हेमंत पटेल, कोषाध्यक्ष शोभा पटेल,संरक्षक होमलाल पटेल, विशिष्ट अतिथि मेहत्तर पटेल, सुखराम पटेल, पार प्रमुख बिसहत पटेल, चंम्पू पटेल, हिरामन पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, भानू पटेल, कुलेश्वर पटेल,राकेश पटेल, समाजसेवी जगदीश पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, टीकम पटेल, पुनारद पटेल (शिक्षक), झम्मन पटेल (शिक्षक), फिरतू पटेल, गणेश पटेल (पंचायत पंच), राजेन्द्र पटेल (ग्राम पटेल), भगोली पटेल, अर्जुन पटेल, रामभगत पटेल, अघनू पटल, पुरानिक पटेल,बिहारी पटेल, हिराऊ पटेल, हरिचंद पटेल, प्यारे पटेल,बिजे पटेल, समाज के द्वारा  बुजुर्ग एवं समाजसेवी का सम्मान किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments