परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/देवभोग : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव कल देवभोग क्षेत्र के निष्टीगुड़ा,कांडेकेला,धौराकोट, सुपेबेड़ा, पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, एवं विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी व्यक्तिगत समस्या व गांव की मुलभूत समस्याओं से रूबरू होते हुए समस्याओं का निदान का आश्वासन भी दिया। वहीं छोटे बच्चों के साथ जन्मदिन पर शामिल होते हुए बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाते हुए कुछ देर बच्चों के साथ भी नज़र आये।
इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव के साथ क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। तत्पश्चात वे देवभोग के लिए रवाना हुए और देवभोग में रात्रि विश्राम के बाद आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवभोग में ध्वजारोहण करेंगे।
Comments