गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला में शराब के अवैध बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में दिनांक 25/01/2024 को विशेष अभियान चलाया गया एवं अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही की गई। दिनांक 25/1/2024 के सुबह टीम द्वारा ग्राम तुरमा में एक नीला रंग के मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्र. सीजी 22 एच 6815 कीमती ₹25,000 में एक सफेद रंग के थैला के अंदर रखकर बिक्री हेतु ले जा रहे 18 पाव जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब, 12 देशी मदिरा प्लेन कुल 5.4 लीटर किमती ₹3120 को आरोपी ओम प्रकाश टंडन पिता छबिलाल टंडन निवासी ग्राम तुरमा से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
अप. क्र. 44/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट
आरोपी- ओम प्रकाश टंडन पिता छबिलाल टंडन उम्र 44 वर्ष ग्राम तुरमा थाना लवन
उक्त कार्यवाही में सउनि देवानंद माथुर, प्र.आर. अजय कुमार अंचल एवं आर. अजय बंजारे का विशेष योगदान रहा।
Comments