परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/देवभोग : आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने गरियाबंद जिले अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय देवभोग के गांधी चौक पर कबुतर उड़ाकर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सभी लोगों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं भी दी। वहीं इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, खेलकूद जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यहां के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी गणमान्य नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments